श्रीगंगानगर के निर्देशों से बढ़ी हलचल, बीकानेर में नहीं जारी हुआ कोई आदेश
बीकानेर। क्रिसमस-डे से पहले स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रदेशभर में नई चर्चा शुरू हो गई है। इसकी वजह श्रीगंगानगर शिक्षा विभाग का वह आदेश है, जिसमें निजी स्कूलों को सेंटा क्लॉज से जुड़ी गतिविधियों को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के सामने आने के बाद बीकानेर में भी स्थिति स्पष्ट करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) किशनदान चारण का बयान सामने आया है।
डीईओ किशनदान चारण ने साफ कहा है कि बीकानेर जिले में क्रिसमस या सेंटा क्लॉज से संबंधित किसी भी तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई आदेश न तो उनके स्तर से जारी हुआ है और न ही विभाग की ओर से बीकानेर के स्कूलों को भेजा गया है।
श्रीगंगानगर के आदेश ने खड़ा किया सवाल
- Advertisement -
दरअसल, श्रीगंगानगर में शिक्षा अधिकारी अशोक वधना की ओर से निजी स्कूलों के लिए एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि यदि स्कूलों में अभिभावकों और बच्चों की सहमति से सेंटा क्लॉज से जुड़ी गतिविधियां कराई जाती हैं, तो शिक्षा विभाग को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अगर किसी स्कूल पर यह आरोप आता है कि बच्चों या अभिभावकों पर दबाव बनाकर ऐसे कार्यक्रम कराए जा रहे हैं, तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि 25 दिसंबर को वीर बाल दिवस भी मनाया जाता है और उसी दिन क्रिसमस-डे भी है। ऐसे में स्कूलों को संतुलन और संवेदनशीलता के साथ कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए और किसी भी तरह की जबरदस्ती से बचना चाहिए।
बीकानेर डीईओ ने स्थिति की पूरी तरह साफ
राजस्थान 1st से बातचीत में डीईओ किशनदान चारण ने दो टूक कहा कि बीकानेर में इस तरह का कोई आदेश लागू नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्रीगंगानगर में जारी आदेश के संदर्भ और परिस्थितियों की जानकारी उन्हें नहीं है। चारण ने कहा कि जब तक कोई आधिकारिक आदेश उनके संज्ञान में नहीं आता, तब तक उस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है।
हर साल होते रहे हैं क्रिसमस कार्यक्रम
गौरतलब है कि हर साल क्रिसमस के मौके पर कई स्कूलों में बच्चों को सेंटा क्लॉज के रूप में तैयार किया जाता है और 24 दिसंबर को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी परंपरा के चलते श्रीगंगानगर का आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है।
फिलहाल बीकानेर के स्कूलों के लिए किसी प्रकार का नया निर्देश जारी नहीं किया गया है और जिले में पहले की तरह ही स्कूल अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

