बीकानेर: अस्पताल में भर्ती लाभार्थी की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर। मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह से जुड़े एक लाभार्थी की इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की सूचना मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह की मैनेजर पूनम चौधरी की ओर से पुलिस को दी गई।
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि 17 दिसंबर को पुनर्वास गृह की ओर से एक लाभार्थी सोनू को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर संस्थान की ओर से आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी की गई और अस्पताल में उसका उपचार जारी था।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
- Advertisement -
रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में इलाज के दौरान 21 दिसंबर की रात को लाभार्थी सोनू की मृत्यु हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन और पुनर्वास गृह प्रबंधन ने पुलिस को अवगत कराया।
पुलिस ने दर्ज किया मर्ग
मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

