लूणकरणसर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सोमवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सुबह 10:30 बजे मंत्री गोदारा जगदेवाला से डांडूसर तक 1.33 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 4 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर 11:30 बजे हापासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 47.10 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए तीन कक्षा-कक्षों और 10 लाख रुपए की लागत से बने टीन शेड का लोकार्पण किया जाएगा।
मंत्री गोदारा बामनवाली में विद्युत लाइन एवं 48 लाख रुपए की लागत से किए गए विद्युत कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं 1.23 करोड़ रुपए की लागत से तैयार पानी की टंकी का भी शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2 बजे मकड़ासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से बने टीन शेड का लोकार्पण किया जाएगा।
दोपहर 3 बजे खिलेरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 47.10 लाख रुपए की लागत से बने तीन कक्षा-कक्षों और 4.95 लाख रुपए की लागत से तैयार आडिया ट्यूबवेल का लोकार्पण किया जाएगा।
- Advertisement -
मंत्री गोदारा शाम 4:30 बजे जैसा से मेहराणा तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत 66.50 लाख रुपए है।
गोदारा ने कहा कि इन विकास कार्यों का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर शिक्षा, सुलभ जल और मजबूत सड़क नेटवर्क उपलब्ध कराना है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

