बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में महिला से मंगलसूत्र छीनने का मामला सामने आया है। घटना 17 दिसंबर को समता भवन के पास की बताई जा रही है। इस संबंध में कोटगेट क्षेत्र में हाल किरायेदार और जोरावरपुरा निवासी सुरेश कुमार छींपा ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बाइक पर आए, झपट्टा मारकर फरार
प्रार्थी सुरेश कुमार छींपा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घटना के समय उसकी पत्नी समता भवन के पास मौजूद थी। तभी बाइक पर सवार होकर आए भागीरथ और पुखराज ने अचानक उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छीन लिया और मौके से फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी भाग निकले।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
नोखा थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -
क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।


