सवाई माधोपुर। पांचवें अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म एवं ज्योतिष महासम्मेलन के दौरान बीकानेर के विश्वविख्यात भृगु ज्योतिषाचार्य और द फोरकास्ट हाउस के निदेशक डॉ. पं. नंदकिशोर पुरोहित को ‘ज्योतिष गौरव 2025’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान सवाई माधोपुर स्थित होटल सिद्धिविनायक के ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह
डॉ. नंदकिशोर पुरोहित को ज्योतिष गौरव 2025 का प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्पमाला एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के माध्यम से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और वैश्विक स्तर पर इसकी पहचान स्थापित करने के लिए प्रदान किया गया।
- Advertisement -
इन प्रमुख विद्वानों ने किया सम्मान
डॉ. पुरोहित को सम्मानित करने वालों में मां कामाख्या ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष आचार्य पं. ताराचंद शास्त्री, सीता ज्योतिष अनुसंधान केंद्र जोधपुर के निदेशक पं. एस.के. जोशी तथा सालासर बालाजी के पुजारी नरोत्तम प्रमुख रूप से शामिल रहे।
देश-विदेश के संत और विद्वान रहे उपस्थित
महासम्मेलन में देश और विदेश से आए ज्योतिष, वास्तु, हस्तरेखा शास्त्र और सनातन धर्म से जुड़े अनेक संत, आचार्य और विद्वान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति, ज्योतिषीय परंपराओं और उनके वैज्ञानिक पक्ष पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मां कामाख्या ज्योतिष शोध संस्थान ने किया आयोजन
इस अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन मां कामाख्या ज्योतिष शोध संस्थान, सवाई माधोपुर की ओर से किया गया। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य सनातन धर्म, ज्योतिष और भारतीय ज्ञान परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित विद्वानों ने डॉ. नंदकिशोर पुरोहित के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें ज्योतिष जगत की एक सशक्त पहचान बताया।


