बीकानेर: अवैध नशे पर कार्रवाई, पुलिस ने मौके पर पकड़े युवक
बीकानेर जिले में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रानीबाजार रिको क्षेत्र में सड़क किनारे खुलेआम स्मैक का सेवन कर रहे दो युवकों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
रात के समय मिली संदिग्ध गतिविधि
- Advertisement -
पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर की रात गश्त के दौरान जब टीम रोड नंबर 9, रानीबाजार रिको पहुंची, तो वहां दो युवक सड़क किनारे बैठे हुए संदिग्ध हालत में नजर आए। दोनों युवकों के पास माचिस की डिब्बी, सिल्वर पन्नी और एक पाइप था। पुलिस ने देखा कि दोनों बारी-बारी से पन्नी को जलाकर पाइप के माध्यम से धुआं खींच रहे थे।
पूछताछ में स्मैक सेवन की पुष्टि
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर युवकों ने अपने नाम आकाश और अल्केश बताए और स्मैक का सेवन करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चूंकि मामला मौके पर सेवन से जुड़ा था, इसलिए नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर दोनों को जमानत पर रिहा किया गया।


