बीकानेर: जिलेभर की आज की प्रमुख खबरें एक साथ
बीकानेर जिले में मंगलवार को प्रशासनिक सूचनाओं से लेकर सड़क हादसों, अपराध, मौसम बदलाव और खेल जगत तक कई अहम घटनाएं सामने आईं। नीचे प्रस्तुत है दिनभर की प्रमुख गतिविधियों का संक्षिप्त और व्यवस्थित विवरण।
बिजली कटौती की सूचना
फीडर रख-रखाव और वृक्षों की छंटाई के चलते 17 दिसंबर को शहर और ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुबह 10 से 12 बजे तक कोटगेट, जुनागढ़ किला क्षेत्र, मारवाड़ अस्पताल, डीआरएम ऑफिस, रेलवे क्वार्टर, ओल्ड बस स्टैंड सहित कई प्रमुख इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
वहीं सुबह 10 से 2 बजे तक जयपुर रोड, वैष्णो धाम, आरके पुरम, शताब्दी कॉलोनी, साई विहार, जीवन रक्षा कैंसर हॉस्पिटल सहित आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा सुबह 8 से 1 बजे तक पूगल रोड और बंगला नगर क्षेत्र तथा 10 से 12 बजे तक गुरुद्वारा कॉलोनी व रेलवे अस्पताल लालगढ़ क्षेत्र में भी बिजली गुल रहेगी।
- Advertisement -
सड़क हादसे और मौत की घटनाएं
पांचू थाना क्षेत्र में पिकअप चालक की लापरवाही से बाइक सवार को टक्कर लगने से युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
गंगाशहर थाना क्षेत्र में नोखा रोड स्थित नई बस स्टैंड के पास कार की टक्कर से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं घड़सीसर पुलिया के नीचे रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
अपराध और पुलिस कार्रवाई
पलाना क्षेत्र में जमीन सौदे में धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें करीब 30 लाख रुपये हड़पने और धमकाने का आरोप लगाया गया है।
जसरासर थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर मारपीट, गाड़ी का शीशा तोड़ने और नकदी छीनने का मामला दर्ज हुआ है।
रानीबाजार रिको क्षेत्र में सड़क किनारे स्मैक का सेवन करते दो युवकों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा किया।
तोलियासर भैरूजी गली में एएचटीयू टीम ने एक दुकान से नाबालिग को काम करते पकड़ा। दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में सरकारी पुरानी इमारत में एक व्यक्ति का शव मिला, जिसे सामाजिक संस्थाओं की मदद से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
शोक और श्रद्धांजलि
हाल ही में सड़क हादसे में दिवंगत शेरड़ा सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा की स्मृति में राणीसर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। ग्रामीणों ने उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा।
मौसम का मिजाज बदला
मंगलवार सुबह बीकानेर में इस सर्दी का पहला घना कोहरा देखने को मिला। दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर रह गई। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने आगे और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है।
खेल जगत से अच्छी खबर
69वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान सीनियर पुरुष टीम की घोषणा हुई है। बीकानेर के यशवर्द्धन राजपुरोहित का टीम में चयन हुआ है। उनके चयन पर जिला फुटबॉल संघ और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।


