बीकानेर जिले में आज एक ही दिन में कई बड़ी और गंभीर घटनाएं सामने आईं। सड़क हादसों से लेकर भ्रष्टाचार, अपहरण, आत्महत्या, चोरी और राजनीतिक गतिविधियों तक, जिलेभर में पुलिस और प्रशासन को लगातार सक्रिय रहना पड़ा। प्रस्तुत है बीकानेर की आज की समग्र खबर एक ही रिपोर्ट में।
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर की शाम पिकअप वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। सादेरा निवासी ईसर खां की रिपोर्ट के अनुसार पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर की सुबह बोलेरो वाहन ने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी। गणेशाराम की रिपोर्ट के अनुसार घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों मामलों में लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
- Advertisement -
एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जीएसटी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
बीकानेर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्टेट जीएसटी ऑफिस में छापा मारकर टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर पुरुषोत्तम जोशी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में की गई। एसीबी को टैक्स स्टेटमेंट से जुड़े मामले में रिश्वत की शिकायत मिली थी। फिलहाल टीम मौके पर जांच कर रही है और रिश्वत की राशि को लेकर पड़ताल जारी है।
नोखा में जबरन कब्जा और धमकी का मामला
नोखा थाना क्षेत्र के छोटूनाथ नगर में जबरन जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सुजानगढ़ रोड निवासी मनीराम विश्नोई ने रामसिंह, भरतसिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि खाली प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की गई और विरोध करने पर धमकियां दी गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपहरण और मारपीट के बाद युवक की मौत, हत्या का केस दर्ज
देशनोक थाना क्षेत्र में 29 नवंबर को हुए युवक अशोक सियाग के अपहरण और मारपीट के मामले में अब हत्या की धाराएं जोड़ दी गई हैं। अशोक को बोलेरो कैंपर में अगवा कर रातभर बेरहमी से पीटा गया और सुबह बेहोशी की हालत में रोही में फेंक दिया गया था। करीब 15 दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने साजिश के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
नोखा में युवक ने की आत्महत्या
नोखा थाना क्षेत्र के अणखीसर गांव में 13 दिसंबर को युवक दिनेश ने ढाणी में बने झोपड़े में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रंगदारी मांगने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार
जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में एक मूंगफली व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बीकानेर निवासी इल्मुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हथियार दिखाकर धमकाने और लगातार वीडियो व मैसेज भेजने का आरोपी है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सदर थाना क्षेत्र में कार गैरेज से चोरी
बीकानेर सदर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने स्थित कार गैरेज से चोरी की घटना सामने आई है। अंसल कॉलोनी निवासी अमित सोलंकी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। चोर गैरेज से नकदी और कार रिपेयर के पार्ट्स चुरा ले गए। पुलिस जांच में जुटी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिवस, गौशाला में पूजा
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर बीकानेर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई के नेतृत्व में पांचू स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गौमाता की पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री की दीर्घायु और प्रदेश की उन्नति की कामना की गई।


