राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार के प्रस्तावित रोजगार मेले के तहत प्रदेश के करीब 18 हजार बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति से पहले बधाई पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह पहल दिसंबर माह के अंत तक आयोजित होने वाले रोजगार मेले के दौरान की जाएगी। आयोजन की जिम्मेदारी कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग को सौंपी गई है, जिसे नोडल विभाग बनाया गया है।
रोजगार मेले की तैयारियां अंतिम चरण में
हालांकि अभी तक रोजगार मेले की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन विभागीय स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि इसी महीने के भीतर कार्यक्रम की रूपरेखा और स्थान को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। यह रोजगार मेला राज्य में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा होगा।
चिकित्सा विभाग में सबसे अधिक नियुक्तियां
रोजगार मेले में सबसे बड़ी संख्या चिकित्सा विभाग की भर्तियों की रहेगी। विभाग में लगभग 8 हजार से अधिक रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को बधाई पत्र सौंपे जाएंगे। इसके अलावा पटवारी के 3200 पद, जेटीए और लेखा सहायक के 2600 पद, लाइब्रेरियन के 600 पद तथा पशुधन निरीक्षक के 2590 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
- Advertisement -
लंबित भर्तियों के रिक्त पद भी होंगे शामिल
राज्य सरकार पहले से चल रही भर्तियों में बचे हुए रिक्त पदों को भरने की दिशा में भी काम कर रही है। फार्मासिस्ट भर्ती के 18 पद, पशु परिचर भर्ती के 281 पद, शिक्षक भर्ती (लेवल-1 और लेवल-2) के 338 पद, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के 167 पदों सहित करीब एक हजार अन्य पदों को भरने की प्रक्रिया पर भी सहमति बन चुकी है। राजस्थान बेरोजगार यूनियन के अनुसार, इन नियुक्तियों से युवाओं में उत्साह और भरोसा बढ़ा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती अब भी अधर में
खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) के 296 पदों पर भर्ती का मामला अभी भी अनिश्चित बना हुआ है। दोनों एफएसओ भर्तियों का अंतिम परिणाम पहले ही जारी हो चुका है और न्यायालय से भी मामला स्पष्ट हो गया है, इसके बावजूद चयनित अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं दी गई है। हैरानी की बात यह है कि इन पदों को प्रस्तावित रोजगार मेले में भी शामिल नहीं किया गया है, जिससे चयनित उम्मीदवारों में असंतोष बना हुआ है।
कनिष्ठ अनुदेशक चयनितों को अब भी नियुक्ति का इंतजार
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के तहत चयनित डेढ़ हजार से अधिक अभ्यर्थियों को पहले आयोजित रोजगार मेले में बधाई पत्र दिए जा चुके हैं। इसके बाद उन्हें शीघ्र नियुक्ति की उम्मीद थी, लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं। इससे चयनित अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
राज्य सरकार की यह पहल जहां हजारों युवाओं के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है, वहीं कुछ भर्तियों में हो रही देरी अब भी सवाल खड़े कर रही है। आने वाले दिनों में रोजगार मेले की आधिकारिक घोषणा के साथ तस्वीर और स्पष्ट होने की संभावना है।


