
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
स्वच्छता अभियान में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। सभी ने मिलकर पार्क परिसर की सफाई की और श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छ भारत के लक्ष्य में छोटे प्रयास अहम
इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने में ऐसे छोटे लेकिन निरंतर प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर, मोहल्ले और आसपास के सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने का संकल्प ले, तभी स्वच्छ समाज की दिशा में ठोस बदलाव संभव है।
15 दिन तक चलेंगे विविध कार्यक्रम
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर 15 दिनों तक विभिन्न विभागों द्वारा जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
निगम संसाधनों के साथ चला सघन सफाई अभियान
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जानकारी दी कि स्वच्छता अभियान के दौरान नगर निगम के सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए व्यापक सफाई की गई। स्वयंसेवी संस्था ‘अवर फॉर नेशन’ के सदस्यों ने सुधीश शर्मा के नेतृत्व में श्रमदान किया और अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में कोटा कृषि विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. विमल डुकवाल, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, उपखंड अधिकारी महिमा कसाना, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, कुलराज मीणा, देवस्थान विभाग की निरीक्षक सोनिया रंगा और राजीविका के जिला प्रबंधक दिनेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता अभियान के माध्यम से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से ही इसे स्थायी रूप दिया जा सकता है।