राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन को सफल बनाने और शिक्षकों से जुड़े लंबे समय से लंबित मुद्दों पर चर्चा के उद्देश्य से शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) बीकानेर की जिला स्तरीय बैठक रविवार को गांधी पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने की।
19–20 दिसंबर को होगा राज्य स्तरीय सम्मेलन
जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी और जिला महामंत्री पवन शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आगामी 19 और 20 दिसंबर को फलोदी के मलार रोड स्थित अम्बेडकर डवलपर्स परिसर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
पदोन्नति, तबादले और पारदर्शिता का मुद्दा उठा
जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा और जिला संरक्षक संजीव कुमार यादव ने शिक्षा विभाग में अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक की लंबित पदोन्नतियां शीघ्र पूरी करने की मांग रखी। साथ ही सभी संवर्गों में तबादले खोलने और शिक्षक सम्मान समारोह में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं, तो मूल्यांकन अंक भी ऑनलाइन सार्वजनिक किए जाने चाहिए।
- Advertisement -
डीईओ की सीधी भर्ती की मांग
जिला संगठन मंत्री ओमशंकर मौर्य और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने राज्य सरकार से जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की सीधी भर्ती शुरू करने की मांग की। उनका कहना था कि इससे शिक्षा विभाग को युवा, दक्ष और प्रशासनिक रूप से सक्षम अधिकारी मिल सकेंगे।
कार्मिक पदस्थापन और वेतन विसंगतियों पर चर्चा
जिला सचिव संतोष कुमार जनागल और जिला उपाध्यक्ष अनिल धारणियां ने शेडो पदों की स्वीकृति, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शेष कार्मिकों की शीघ्र पदस्थापना, कंप्यूटर अनुदेशकों के कैडर संशोधन और वेतन संबंधी विसंगतियां दूर करने की मांग उठाई।
बड़ी संख्या में शिक्षक पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई, जिला संरक्षक संजीव कुमार यादव, भंवर लाल आचार्य, जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री पवन शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिल धारणियां, जिला सचिव संतोष कुमार जनागल, जिला संगठन मंत्री ओमशंकर मौर्य, कंप्यूटर अनुदेशक प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह पंवार, जिला प्रतिनिधि पवन कुमार राठी, छत्तरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन आसेरी और मानराज भील सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि यदि शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो संगठन राज्य स्तर पर आंदोलन की रणनीति भी तय कर सकता है।


