मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 16 दिसंबर को प्रस्तावित लूणकरणसर दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी रफ्तार से चल रही हैं। रविवार को लगातार दूसरे दिन जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल और आसपास की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण
सभा स्थल पर शामियाना लगाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसके साथ ही यातायात, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार मौके पर निरीक्षण कर रहे हैं। जिला कलेक्टर ने बंद पड़े रोडवेज बस स्टैंड और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मैदान का जायजा लेकर वहां साफ-सफाई कर पार्किंग स्थल विकसित करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के किनारे उगी कीकर और झाड़ियों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया है तथा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग कार्यालय से राजकीय महाविद्यालय तक रेलवे लाइन और राजमार्ग के बीच की भूमि को भी साफ करवाया गया है।
- Advertisement -
सड़क निर्माण और हेलीपैड से सभा स्थल तक कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड से सभा स्थल तक सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आरसीपी कॉलोनी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 16 दिसंबर को विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, वृत्ताधिकारी, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
जनसहभागिता बढ़ाने के लिए मंत्री सुमित गोदारा सक्रिय
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों के बीच खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने रविवार को नापासर और रुणिया बड़ा बास में बैठकें आयोजित कर अधिक से अधिक ग्रामीणों से कार्यक्रम में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर जिला और लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र को अनेक विकास सौगातें दी हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिला है।
गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने जिले और विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करने की अपील की।
विकास कार्यों की दी जानकारी
बैठकों के दौरान मंत्री गोदारा ने विधानसभा क्षेत्र में अब तक कराए गए विकास कार्यों की जानकारी साझा की और कहा कि डबल इंजन की सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं।
बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, महिलाएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर हो रही तैयारियों से यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री का लूणकरणसर दौरा क्षेत्र के लिए अहम माना जा रहा है।


