केंद्र सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत विजय दिवस के अवसर पर रविवार को बीकानेर में “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह साइकिल रेस डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक तक निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, खेल विभाग और नमो साइक्लिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और आमजन को नियमित व्यायाम अपनाने का संदेश दिया। मंत्री मेघवाल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” को दिनचर्या का हिस्सा बनाना जरूरी है और साइकिलिंग इसके लिए एक सरल व प्रभावी माध्यम है।
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
रेस के समापन पर सभी प्रतिभागी शहीद स्मारक पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने पुष्पचक्र अर्पित कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थित पूर्व सैनिकों और गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्प अर्पित कर वीर जवानों को नमन किया।
- Advertisement -
बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और साइक्लिस्ट हुए शामिल
कार्यक्रम में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, स्क्वाड्रन लीडर एल.एन. वर्मा, एवीएम महावीर सिंह, कर्नल देवी सिंह बिका, कर्नल जी.एन. शर्मा, कैप्टन प्रभु सिंह, अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट दयालाराम सारण सहित अनेक पूर्व सैन्य अधिकारी, सामाजिक प्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
जिला साइक्लिंग संघ बीकानेर के सचिव सुरेंद्र कूकणा ने बताया कि इस आयोजन में 40 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों और 60 से अधिक स्थानीय साइक्लिंग प्रेमियों ने भाग लिया। उन्होंने जानकारी दी कि नमो साइक्लिंग क्लब द्वारा प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिससे शहर में फिटनेस और साइकिल संस्कृति को लगातार बढ़ावा मिल रहा है।
यह आयोजन न केवल विजय दिवस को यादगार बनाने का माध्यम बना, बल्कि युवाओं और आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का भी सशक्त संदेश देकर संपन्न हुआ।


