बीकानेर के फड़ बाजार क्षेत्र में सोमवार को एक दुकान में आग लगने की घटना सामने आई, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। यह घटना पुरानी गजनेर रोड साइड से मुख्य बाजार से पहले स्थित एक गली में हुई, जहां अचानक एक दुकान से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गली में प्रवेश करते ही एक दुकान के भीतर से घना धुआं निकलता नजर आया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। इसी दौरान दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट होने से तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और आग भड़क उठी।
आग लगने के बाद काफी देर तक रुक-रुककर चिंगारियां उठती रहीं, जिससे आसपास की दुकानों के व्यापारी भी दहशत में आ गए। घटना के समय दुकान बंद बताई जा रही है, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
- Advertisement -
बताया जा रहा है कि संबंधित दुकान जूते-चप्पल और रेडीमेड कपड़ों के कारोबार से जुड़ी हुई है। आग लगने के कारण दुकान में रखा सामान प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक नुकसान का स्पष्ट आंकलन नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और स्थिति पर नजर बनाए रखी। आग पर काबू कैसे पाया गया, इसे लेकर आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा मामले की जांच किए जाने की संभावना जताई जा रही है।


