बीकानेर में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता के साथ मारपीट और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रार्थी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन का विवाह आरोपी पक्ष के परिवार में हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि 11 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे एक बार फिर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित किया गया।
शिकायत के अनुसार, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
- Advertisement -
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


