जयपुर में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया। ओटीएस स्थित भगत सिंह मेहता सभागार में उन्होंने कहा कि सुशासन, विकास और जनता के विश्वास के आधार पर सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दो वर्षों में ही ठोस परिणाम दिए हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार, पांच वर्षों के लिए किए गए कुल वादों में से 70 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि बजट घोषणाओं में 73 प्रतिशत योजनाएं या तो पूर्ण हो गई हैं या तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राजस्थान अब देश के बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है। उन्होंने बताया कि 11 राष्ट्रीय योजनाओं में राज्य पहले स्थान पर, 5 योजनाओं में दूसरे और 9 योजनाओं में तीसरे स्थान पर रहा है। उनके अनुसार यह उपलब्धि प्रशासनिक प्रतिबद्धता और नीतिगत स्पष्टता का परिणाम है।
पेयजल, बिजली और सड़क पर खास जोर
पेयजल क्षेत्र में हुई प्रगति का जिक्र करते हुए सीएम ने बताया कि राम जल सेतु लिंक परियोजना के लिए 26 हजार करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 10,482 करोड़ रुपये खर्च कर 13.59 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही दो वर्षों में 14 हजार से अधिक भूजल संरक्षण संरचनाएं और 3.64 लाख जल संरक्षण कार्य पूरे किए गए।
- Advertisement -
ऊर्जा क्षेत्र में राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता में 6,363 मेगावाट की वृद्धि हुई है, जिससे कुल क्षमता 30,525 मेगावाट तक पहुंच गई है। केंद्रीय उपक्रमों के साथ 1.93 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौते किए गए हैं।
सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 27,238 करोड़ रुपये खर्च कर करीब 39,891 किलोमीटर सड़कों का विकास किया है। इसके अलावा 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की डीपीआर पर काम तेजी से चल रहा है।
गरीब और वंचित वर्ग के लिए राहत
सरकार की सामाजिक योजनाओं पर बात करते हुए सीएम ने बताया कि उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत अब तक 15 करोड़ से अधिक भोजन की थालियां वितरित की जा चुकी हैं। सामाजिक पेंशन बढ़ाकर 1,250 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है और 10 लाख से अधिक नए लाभार्थियों को इससे जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 7.13 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं।
किसानों के लिए आर्थिक संबल
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि में राज्य सरकार ने 3,000 रुपये जोड़कर कुल राशि 9,000 रुपये कर दी है। अब तक 76 लाख किसानों को 10,432 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा दो वर्षों में 44 हजार करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त फसली ऋण किसानों को उपलब्ध कराया गया है।
महिला, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर फोकस
महिलाओं और बच्चों के कल्याण को लेकर सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि बढ़ाकर 6,500 रुपये कर दी गई है। 19.45 लाख महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा गया है, जबकि 12 लाख से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं। आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 35 लाख से ज्यादा लोगों को 6,860 करोड़ रुपये की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा मिली है।
कानून-व्यवस्था में सुधार
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली सरकार के अंतिम दो वर्षों की तुलना में अपराध दर में 12 प्रतिशत की कमी आई है। साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ के चलते ऐसे मामलों में 35 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है।
अपने संबोधन के अंत में भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार का दो वर्षीय कार्यकाल एक समृद्ध और विकसित राजस्थान की नींव रखने वाला रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में राज्य विकास के नए मानक स्थापित करेगा।


