पीबीएम बच्चा अस्पताल के पास युवक पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के बच्चा वार्ड के पास मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। कोलायत निवासी नैनुराम पुत्र प्रकाशराम ने सदर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि 9 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे सुनील, सुखाराम, भरत और अन्य व्यक्तियों ने रास्ता रोककर उन पर हमला किया।
लाठी और सरियों से की मारपीट, जेब से 1500 रुपये छीने
परिवादी के अनुसार, वह अपने साले के साथ मौजूद था। इसी दौरान आरोपितों ने अचानक लाठी और लोहे की सरियों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपियों ने उसकी जेब से 1500 रुपये निकालकर ले लिए। हमले में परिवादी और उसका साला घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
शिकायत प्राप्त होने के बाद सदर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब घटना स्थल के आसपास जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जाएगी।


