बीकानेर: सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन दिसंबर तक करवाना अनिवार्य
बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जिले के 2,57,155 पेंशनर्स शामिल हैं। इसमें 1,84,637 वृद्धजन, 56,530 विधवा, 15,152 विशेष योग्यजन और 836 कृषक वृद्धजन पेंशन लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
सहायक निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि अब तक कुल 1,39,831 पेंशनर्स (54.38%) ने अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया है। शेष 1,17,323 पेंशनर्स को 31 दिसंबर 2025 तक यह सत्यापन कराना अनिवार्य है।
सत्यापन की प्रक्रिया
पेंशनर्स अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन निम्न माध्यमों से करवा सकते हैं:
- Advertisement -
-
ई-मित्र कियोस्क / ई-मित्र प्लस केन्द्र पर अंगुली की छाप (बायोमैट्रिक्स) के माध्यम से।
-
एंड्रॉइड मोबाइल ऐप राजस्थान सोशल सिक्योरिटी पेंशन एंड आधार फेस आरडी द्वारा फेस रिकग्निशन के माध्यम से।
यदि पेंशनर का बायोमैट्रिक्स या फेस रिकग्निशन के जरिए सत्यापन नहीं हो पाता है, तो संबंधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी) पेंशन पोर्टल पर लॉगइन कर पीपीओ नंबर दर्ज करके OTP के माध्यम से सत्यापन कर सकते हैं।
व्यक्तिगत सत्यापन का विकल्प
जिन पेंशनर्स का तकनीकी माध्यम से सत्यापन संभव नहीं हो, उन्हें अपने दस्तावेज़ (पीपीओ, जनआधार आदि) लेकर स्वीकृतकर्ता अधिकारी के कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। अधिकारी द्वारा दस्तावेजों की जांच और मोबाइल OTP के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन पूर्ण किया जाएगा।
विशेष ध्यान वृद्ध और शारीरिक/मानसिक रूप से असमर्थ पेंशनर्स पर दिया जाएगा, जिन्हें घर बैठे एंड्रॉइड ऐप के माध्यम से सत्यापन की सुविधा दी जाएगी।
अधिकारियों की जिम्मेदारी
स्वीकृतकर्ता अधिकारियों का दायित्व होगा कि सभी पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसंबर 2025 तक निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें।
यह कदम पेंशन योजना की पारदर्शिता और लाभार्थियों तक समय पर पेंशन वितरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।


