नापासर कस्बे में खड़ी गाड़ी पर चालान काटे जाने को लेकर शुक्रवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। स्टैंड पर मौजूद ड्राइवरों और पुलिसकर्मियों के बीच करीब आधे घंटे तक तीखी बहस चलती रही। घटना उस समय हुई जब घरेलू सामान लेने आए एक किसान की गाड़ी को पार्क करते ही पुलिस ने 200 रुपये का चालान थमा दिया।
किसान का आरोप
किसान का कहना था कि कस्बे में खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए वाहन खड़ा करना मजबूरी है। ऐसे में गाड़ी खड़ी करते ही चालान काट देना अनुचित है। किसान ने आरोप लगाया कि पुलिस मनमर्जी से चालान कर रही है, जिससे आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
टेक्सी यूनियन का विरोध
टेक्सी यूनियन के सदस्यों ने भी पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया। उनका कहना है कि स्टैंड पर खड़ी छोटी गाड़ियों पर ही कार्रवाई की जाती है, जबकि बड़े वाहनों को बिना रोक-टोक कस्बे से गुजरने दिया जाता है। यूनियन ने कहा कि लगातार अवैध और मनमाने चालान काटे जा रहे हैं, जिसने स्थानीय चालकों में रोष पैदा कर दिया है।
- Advertisement -
लोगों में नाराजगी
स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छोटे वाहन चालक तो रोजमर्रा की जरूरतों के कारण कस्बे में आते हैं, लेकिन उनके साथ ही सख्ती दिखाई जाती है। बड़े वाहनों पर कार्रवाई न होना लोगों में असमानता की भावना पैदा कर रहा है।
वीडियो आया सामने
इस पूरे विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्राइवरों और पुलिसकर्मियों के बीच जोरदार नोकझोंक होती दिखाई दे रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।


