मोखां । गाँव में आज आयोजित जन आक्रोश सभा अत्यंत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक सिद्ध हुई।
गाँव के निवासियों ने एकजुट होकर हाल ही में हुए राजस्व पुनर्गठन एवं गाँव के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध अपनी तीव्र आपत्ति दर्ज करवाई।
सभा को संबोधित करते हुए
रामरतन पंवार,
मोहनदान चारण,
मोहनलाल सुथार,
हरिसिंह बारठ,
रामकिशन सियाग,
लक्ष्मण सियाग
आदि वक्ताओं ने कहा कि गाँव की जनसंख्या व क्षेत्रफल के साथ खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा और गलत निर्णयों को संशोधित करवाने के लिए हर संभव संघर्ष किया जाएगा।
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि मोखां के साथ हुए अन्याय के खिलाफ गाँव अब पूरी तरह जाग चुका है और आने वाले समय में जनहित में हर स्तर पर आवाज बुलंद की जाएगी।
- Advertisement -
सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए, जिससे यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा और गाँव की एकता का स्पष्ट संदेश प्रशासन तक पहुंचा।

