राजस्थान में पिछले दो दिनों से बर्फीली उत्तरी हवाओं ने सर्दी को खासा तेज कर दिया है। शेखावाटी समेत कई इलाकों में तापमान लगातार गिरते हुए जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि कड़ाके की ठंड का असर फिलहाल और बढ़ने वाला है।
कई शहरों में न्यूनतम तापमान बेहद नीचे
राज्य के सात से अधिक शहरों में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। जयपुर में गुरुवार की रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, जहां पारा गिरकर 9.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
फतेहपुर इस समय राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है। यहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जमाव बिंदु के बेहद करीब है।
- Advertisement -
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा। हालांकि कोहरा और शीतलहर का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ेगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी सप्ताह में कड़ाके की सर्दी और गहराने की संभावना है।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
सीकर – 3.0°C
नागौर – 3.1°C
लूणकरणसर – 3.2°C
चूरू – 4.5°C
दौसा – 4.6°C
पिलानी – 4.8°C
अलवर – 5.4°C
करौली – 6.1°C
श्रीगंगानगर – 7.2°C
सिरोही – 7.6°C
अजमेर – 9.2°C
अंता बारा – 9.3°C


