श्रीडूंगरगढ़ में खेत की डिग्गी से युवती का शव मिलने से हड़कंप
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के भोजास गांव में शनिवार देर रात एक 18 वर्षीय युवती का शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला ओमसिंह राजपुरोहित के खेत का है, जहां उनकी पत्नी और बेटी अस्थायी रूप से रह रहे थे। खेत पर बेनीसर गांव का एक परिवार भी खेती का कार्य संभालता था।
रात के समय युवती अचानक लापता हो गई, जिसके बाद खेत में मौजूद लोगों को शक हुआ कि वह कहीं पास की डिग्गी में तो नहीं गिर गई। परिजनों और मजदूरों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जानकारी शेरूणा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और प्राथमिक तलाशी शुरू की। अंधेरा होने के कारण पूरी कार्रवाई सुबह तक रोकी गई। रविवार सुबह पुलिस टीम ने डिग्गी की तलाशी कर युवती का शव बाहर निकाला।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की गहराई से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, क्या यह दुर्घटना है या किसी अन्य कारण से हुई मौत—यह पोस्टमार्टम और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
- Advertisement -

