पांचू में महिला ने दो-तीन व्यक्तियों पर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में एक महिला ने दो-तीन व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता शारदा पुत्री उमाराम नायक ने यह रिपोर्ट 1 दिसंबर को दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे पांचू क्षेत्र में आरोपी शोक पुत्र मोहनलाल, मोहनलाल जाट और दो अन्य ने पीड़िता को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह भयभीत हो गई और तुरंत थाना पहुंची।
पांचू पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
