पीबीएम अस्पताल में बड़ा हादसा टला, जनाना विंग की छत का प्लास्टर अचानक गिरा
संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीबीएम में अव्यवस्थाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात अस्पताल की जनाना विंग में अचानक छत का प्लास्टर नीचे आ गिरा। गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई मरीज या परिजन मौजूद नहीं था, जबकि ठीक नीचे महिलाओं के बैठने के लिए टेबल लगी हुई है।
यदि यह हादसा दिन में होता, जब यहां मरीजों और परिजनों की आवाजाही अधिक रहती है, तो गंभीर चोट या जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
दिन में रहती है भीड़, रात में टला खतरा
अस्पताल कर्मियों के अनुसार यह स्थान दिनभर भीड़भाड़ वाला रहता है। कई महिलाएं और उनके परिजन इसी क्षेत्र में बैठकर डॉक्टरों के इंतजार में रहते हैं। लेकिन घटना रात के वक्त हुई, जिससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। सुरक्षा कर्मचारियों ने गिरा हुआ प्लास्टर हटाकर क्षेत्र को अस्थायी रूप से खाली करवा दिया है।
पीबीएम की अव्यवस्थाओं पर फिर सवाल
पीबीएम अस्पताल में रखरखाव की कमी और जर्जर संरचनाओं को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। अस्पताल में समय-समय पर दीवारों के टूटने, छत से पानी टपकने और सफाई व्यवस्थाओं में खामियों जैसी शिकायतें आती रही हैं।
यह घटना एक बार फिर इस बात को उजागर करती है कि अस्पताल भवन की मरम्मत और सुरक्षा निरीक्षण को प्राथमिकता दिए जाने की आवश्यकता है।
