संसद में रामेश्वरलाल डूडी को श्रद्धांजलि, लोकसभा अध्यक्ष ने दो मिनट का मौन रखवाया
किसान केसरी और राजस्थान के वरिष्ठ नेता रामेश्वरलाल डूडी को आज लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई। सत्र की शुरुआत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डूडी के निधन की जानकारी सदन में साझा की और सभी सदस्यों से दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया।
यह श्रद्धांजलि उस विवाद के बाद आई, जो मंगलवार को उठा था। आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह कहते हुए नाराजगी व्यक्त की थी कि सदन ने डूडी के योगदान को नज़रअंदाज़ करते हुए पिछले सत्र दिवस में उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी। बेनीवाल ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर तत्काल श्रद्धांजलि देने की मांग भी की थी।
बेनीवाल की आपत्ति के बाद हुई तत्पर कार्रवाई
बेनीवाल ने अपने पत्र में कहा था कि डूडी किसानों की आवाज रहे और राजस्थान की राजनीति में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। ऐसे में संसद द्वारा उन्हें सम्मानित करना जरूरी था। बेनीवाल की इस आपत्ति के बाद आज सदन शुरू होते ही सबसे पहले दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राजस्थान की राजनीति में डूडी की अलग पहचान
रामेश्वरलाल डूडी लंबे समय तक किसान हितों के सवालों को मुखरता से उठाते रहे। वे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रह चुके थे और किसानों तथा ग्रामीण समुदाय के मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने के लिए जाने जाते थे। उनके निधन को प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक दुनिया के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है।
