बीकानेर में बुधवार को कई इलाकों में घंटों रहेगी बिजली कटौती
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने 132 केवी पूगल रोड जीएसएस की मुख्य बस के अत्यावश्यक रख-रखाव कार्य को देखते हुए बुधवार, 3 दिसंबर को बीकानेर शहर और आसपास के बड़े हिस्से में निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति रोकने की घोषणा की है। प्रसारण निगम के अनुसार यह कार्य विद्युत सुरक्षा और आगामी लोड प्रबंधन के लिहाज से जरूरी है। रख-रखाव अवधि सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित की गई है।
इन क्षेत्रों में सुबह से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी
रख-रखाव के दौरान करणी औद्योगिक क्षेत्र के फीडर 1 से 6, बीकाजी उद्योग, रंगोली फैक्ट्री क्षेत्र, आरसीडीएफ फैक्ट्री और काजरी परिसर सहित कई औद्योगिक एवं सरकारी प्रतिष्ठान प्रभावित रहेंगे।
इसके साथ ही शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, रेलवे मस्जिद क्षेत्र, रामपुरा की विभिन्न गलियां, भीमनगर, लालखा की बाड़ी, दीपजी की बाड़ी, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17, पूगल रोड ब्रिज, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, राजीव नगर, पारिक चौक, डागा चौक, पाबूबाड़ी, जस्सुसर गेट, विश्वकर्मा गेट, नाइयों का मोहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एमआर होटल, 10 नंबर स्कूल, मगाराम कॉलोनी, कोठारी हॉस्पिटल, पुगल बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
शहर के पुराने हिस्सों में स्थित दो पीर, जोशीवाड़ा, डागा बौक, भाटीयों का बौक, तेली बाड़ा, सिक्कों का मोहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, सोनगिरी कुआं, मीट मार्केट व वाटर वर्क्स शोभासर का इलाका भी कटौती से अछूता नहीं रहेगा।
बीकेईएसएल की ओर से भी अलग-अलग क्षेत्रों में कटौती
बीकेईएसएल ने फीडरों के मेन्टेनेन्स और पेड़ों की छंटाई के कारण बुधवार को अतिरिक्त कटौती की घोषणा की है।
- Advertisement -
सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक
– ओड्डो का श्मशान क्षेत्र
– सर्वोदय बस्ती के पास मोर पंख भवन और बच्चू दाल मिल
– शिव धर्मकांटा, पुगल रोड के पीछे का इलाका
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
– मधुर पब्लिक स्कूल के पीछे स्थित नाथूसर बास क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
उपभोक्ताओं से अपील
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे निर्धारित कटौती समय को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें और बिजली चालू रहने की स्थिति में भी उपकरणों का उपयोग सावधानी से करें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि रख-रखाव का यह कार्य आपूर्ति की गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।
