बीकानेर – आज पारीक समाज द्वारा पिछले 5 दिनों से चल रहा शांतिपूर्ण धरना सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। धरने में रखी गई सभी मूल माँगों को ज्ञानोदय समिति ने स्वीकार कर लिया है। विशेष रूप से, दो सटर वाली दुकान अब लॉटरी प्रक्रिया द्वारा ही आवंटित की जाएगी, जिसका समाज लंबे समय से आग्रह कर रहा था।

इस सफलता में समाज के सभी वरिष्ठजन, सम्मानित व्यक्तियों महिला शक्ति,एवं युवा साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विशेष रूप से डॉ. शिव जी पारीक (इंग्लैंड लंदन निवासी) का उल्लेखनीय सहयोग रहा, जिन्होंने इंग्लैंड लंदन से ही मध्यस्थता करते हुए समाधान करवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने समिति को यह भी हिदायत दी कि ऐसे मुद्दों का समाधान समाज में बैठकर आपस में ही करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।
अब आगामी दिनों में लॉटरी की तारीख सार्वजनिक की जाएगी, तथा नई कार्यकारिणी के गठन हेतु बैठक की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।
- Advertisement -
पारीक समाज के वरिष्ठजनों द्वारा सभी समाजबंधुओं को साधुवाद प्रेषित किया जाता है और मीडिया साथीगणों का भी आभार व्यक्त किया जाता है, जिन्होंने इस आंदोलन की निष्पक्ष कवरेज कर समाजहित में योगदान दिया।
