बीकानेर: नाबालिग की गुमशुदगी ने बढ़ाई चिंता, मुक्ताप्रसाद पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज
बीकानेर। रामपुरा बस्ती से 19 नवंबर को लापता हुए एक 15 वर्षीय किशोर की गुमशुदगी ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। बालक के पिता ने इस संबंध में मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की आशंका जताते हुए एक संगीन मामला दर्ज करवाया है।
घटनाक्रम: 19 नवंबर को घर छोड़ा, 20 नवंबर को मामा के घर से हुआ गायब
परिवादी ने पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र 19 नवंबर, 2025 को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों की खोजबीन के दौरान, 20 नवंबर को पता चला कि नाबालिग बालक अपने मामा के घर पहुंचा था। हालांकि, मामा के घर से निकलने के बाद वह कहाँ गया, इसकी कोई सूचना नहीं मिली है।
परिवादी और उनके परिवार ने तत्काल सभी संभावित स्थानों – रिश्तेदारों, पड़ोसियों और जान-पहचान वालों के घरों में गहनता से पूछताछ की, लेकिन किशोर का कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
पुलिस जांच: अपहरण की आशंका पर फोकस
परिवादी ने अपनी शिकायत में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बेटे को बहला-फुसलाकर ले जाने या अपहरण कर लेने का गहरा संदेह व्यक्त किया है। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और किशोर की तलाश में जुट गई है।
- Advertisement -
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुमशुदा नाबालिग के अंतिम ठिकानों (रामपुरा बस्ती और मामा का घर) के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, पुलिस टीम संभावित सुरागों के लिए तकनीकी निगरानी (Technical Surveillance) का भी सहारा ले रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने जल्द ही किशोर को ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया है।
