रास्ता रोककर मारपीट और लूट का मामला, पांच नामजद आरोपी
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रास्ता रोककर मारपीट करने और सोने के गहने छीनने का गंभीर मामला सामने आया है। नापासर हाल बिग्गा बास निवासी विकास सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि गांधी पार्क के पास आड़सर बास में कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास मौजूद सोने के गहने लूट लिए।
प्रार्थी का आरोप – रास्ता रोककर हमला किया
विकास सोनी के अनुसार आरोपियों अजय पारीक, करण, अशोक, भरत और श्यामसिंह ने उसे रास्ते में रोका, उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। इस बीच उसके पास रखे सोने के गहने छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित सीधे थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास मौजूद तथ्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
