विद्यार्थी विज्ञान मंथन में सिंथेसिस के 18 विद्यार्थी स्टेट कैम्प के लिए चयनित, बीकानेर के विद्यार्थियो ने पाई सफलता
सिंथेसिस के प्री.फाऊन्डेशन इन्चार्ज चिरायु सारवाल ने बताया कि 23 नवम्बर को डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी और एनसीईआरटी के सहयोग से विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) लेवल-2 परीक्षा आयोजित हुई । इसे भारत की प्रमुख विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के रूप में से एक माना जाता है। 30 नवंबर को घोषित परिणाम में सिंथेसिस के कुल उपस्थित विद्यार्थीयो में से 18 विद्यार्थियों का तृतीय लेवल (स्टेट कैम्प) हेतु चयन हुआ है। चयनित होने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 6 के छात्र भावेश डोबवाल, कक्षा 8 के रवीना व मनन सारस्वत, कक्षा 9 वीं के प्रिंस चौधरी व मनीष मूंड, कक्षा 10 वीं के वैदिक ज्याणी, दीपक चौधरी, अंकित शर्मा, अश्लेषा सुथार व ध्रुव सांखला है, कक्षा 11 वीं के मोहम्मद सवीष भाटी, लक्ष्य पारीक, विश्र्रुत गोस्वामी, ध्रुव राठी, आदित छंगाणी, रौनक चाण्डक, आयुष सोनी व अंषिका तंवर है। वीवीएम का तृतीय लेवल स्टेट कैम्प के रूप में 21 दिसम्बर, 28 दिसम्बर व 4 जनवरी 2026 को जयपुर में आयोजित होगा।
विदित रहे कि हाल ही में घोषित वीवीएम प्रथम लेवल के रिजल्ट में संस्थान के 72 विद्यार्थियों में से 69 विद्यार्थी लेवल द्वितीय के लिए चयनित हुए थे जो कि उ.प. राजस्थान में अद्वितीय परिणाम है। राजस्थान से कुल 168 विद्यार्थियों का स्टेट कैम्प के लिए चयन हुआ है उसमें से 18 सिंथेसियन का चयन होना बहुत बडी उपलब्धि और बीकानेर के लिए गौरव की बात है। विगत् तीन वर्षों से सिंथेसिस के विद्यार्थी कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 10वीं तक वीवीएम में बीकानेर जिले से लगातार प्रथम रैंक देकर पूरे बीकानेर जिले को गौरान्वित कर रहे है।
- Advertisement -
प्रीफाऊण्डेशन सीईओ कनिका बजाज ने इस अतुलनीय सफलता का श्रेय विधार्थियों की मेहनत, गुरूजनों के बेहतरीन मार्गदर्शन व इंस्टीट्यूट द्वारा प्री.फाऊण्डेशन में वीवीएम पैटर्न
आधारित विशिष्ट टैस्ट सीरीज को दिया। कैमिस्ट्री फैकल्टी व जेपीएस प्रधानाध्यापिका भावना गोस्वामी ने बताया कि स्टेट कैम्प हेतु भी विद्यार्थियों को विशिष्ट तैयारी व मार्गदर्शन दिया जाएगा। स्टेट कैम्प से अन्तिम चरण के रूप में विद्यार्थियों का नेशनल कैम्प हेतु चयन किया जाएगा।
