नोखा क्षेत्र में फिर टूटा बिजली का तार, एक किलोमीटर तक फैली आग
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुए हादसे के बाद नोखा में भी बिजली का तार टूटकर गिरने की गंभीर घटना सामने आई है। यह मामला माडिया गांव का है, जहां अचानक विद्युत लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। तार गिरते ही लाइन में उठीं चिंगारियों ने देखते ही देखते आसपास के खेतों में आग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गई। इस दौरान कई खेतों की बाड़ जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग की चपेट में आने से एक गाय की मौत भी हो गई, जिससे किसानों में भारी रोष है।
ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर बुझाई आग
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण, ओंकार विश्नोई और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। सभी ने मिलकर आग पर नियंत्रण पाया और आगे फैलने से रोक दिया। हालांकि तब तक किसानों की बाड़ और चरागाह का बड़ा हिस्सा जल चुका था।
किसानों ने मुआवजे की मांग की, प्रशासन की देरी पर नाराजगी
स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। उनका कहना है कि सूचना देने के बावजूद पटवारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नुकसान का मौके पर आकलन नहीं हो सका।
- Advertisement -
किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि बिजली लाइन की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
