गुजरात में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने अहमदाबाद के अडालज इलाके से तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, तीनों आतंकी देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ कई हमले करने की योजना बना रहे थे। एटीएस को इनकी गतिविधियों की जानकारी कुछ हफ्ते पहले मिली थी, जिसके बाद एजेंसी ने लगातार इन पर निगरानी रखी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ये संदिग्ध हथियार और विस्फोटक जुटाने के प्रयास में थे।
गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों दो अलग-अलग मॉड्यूल के सदस्य हैं, जो भारत में जिहादी नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है, ताकि इनके नेटवर्क, संपर्कों और योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।
यह गिरफ्तारी इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि कुछ महीने पहले गुजरात में अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया था। वे फर्जी करेंसी और आतंकी विचारधारा फैलाने में सक्रिय थे। एटीएस की उस कार्रवाई के बाद से एजेंसी ने आतंक-संबंधी नेटवर्क पर अपनी निगरानी और भी सख्त कर दी थी।
- Advertisement -
गुजरात एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बनाने की कोशिशें बार-बार हुई हैं, लेकिन हर बार समय रहते साजिशों को नाकाम कर दिया गया है।
मुख्य बिंदु:
-
अहमदाबाद के अडालज से तीन संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार
-
देशभर में एक साथ हमले की तैयारी में थे शामिल
-
एटीएस की सतर्क निगरानी से समय रहते साजिश का पर्दाफाश
-
पहले भी अल-कायदा मॉड्यूल से जुड़े आतंकी गुजरात में पकड़े जा चुके हैं
