राजस्थान सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 तहसीलदारों को RAS पदोन्नति
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा निर्णय लेते हुए 42 तहसीलदारों को पदोन्नत कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में शामिल कर लिया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पदोन्नति की यह कार्रवाई राजस्थान प्रशासनिक सेवा नियम, 1954 के तहत की गई है।
आदेश में कहा गया है कि चयन समिति की अनुशंसा पर वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए यह पदोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों को वरिष्ठता–क्रम–योग्यता के आधार पर आरएएस पद पर नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सूची में शामिल 42 अधिकारियों में से 36 को तुरंत पदस्थापन मिलने की संभावना है, जबकि 6 अधिकारियों की पदस्थापना नवंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच खाली होने वाले पदों के अनुसार की जाएगी। इन अफसरों को पद खाली होने की तारीख से जॉइनिंग दी जाएगी।
- Advertisement -
सूची में जयप्रकाश जैन, गोविंदराम चौधरी, ललनराम यादव, भंवरलाल सुथार, अनिता बंसल, प्रियंका शर्मा, शुभम चौहान, प्रफुल्ल जैन, सुरेश सिंह, हरीशचंद्र खटाना, हेमंत गोयल सहित कुल 42 अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
राज्य सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक ढांचे में अनुभव और कार्यकुशलता को प्राथमिकता देने वाला कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इन अधिकारियों की नियुक्ति से राज्य प्रशासन की कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता व दक्षता आएगी।
