बीकानेर। शहर में सोने की हेराफेरी का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में हरिशंकर सोनी नामक व्यक्ति ने लक्ष्मण पाटिल और सचिन चौहान के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी कर सोना हड़प लिया।
घटना 28 जून की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी सिटी कोतवाली के पीछे स्थित करणी गोल्ड ट्रेडिंग, जीबी मार्केट में सोने का कारोबार है। इसी दौरान व्यावसायिक लेनदेन के बहाने आरोपियों ने सोना अपने पास रख लिया और बाद में लौटाने से इंकार कर दिया।
पुलिस जांच शुरू
कोतवाली पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 316(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वित्तीय लेनदेन और सोने के रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को नोटिस जारी कर बयान के लिए तलब किया है। वहीं, पुलिस सोने के लेनदेन से जुड़े बैंक ट्रांजेक्शन और मार्केट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
- Advertisement -
व्यापारिक जगत में चर्चा
घटना के बाद जीबी मार्केट और आसपास के व्यापारिक वर्गों में इस मामले की चर्चा है। कारोबारी संगठनों ने इसे गंभीर बताया और कहा कि ऐसे मामलों से बाजार में विश्वास की स्थिति प्रभावित होती है।
