बीकानेर।
शहर और आसपास के क्षेत्रों से सोमवार को कई बड़ी खबरें सामने आईं — कहीं धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ, तो कहीं हादसों में लोगों की जान चली गई। वहीं, शहर में सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियां भी पूरे दिन चर्चा में रहीं।
सोने की हेराफेरी का मामला दर्ज
कोतवाली थाना क्षेत्र में सोने की हेराफेरी का मामला दर्ज हुआ है। हरिशंकर सोनी ने लक्ष्मण पाटिल और सचिन चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि उसकी दुकान करणी गोल्ड ट्रेडिंग, जीबी मार्केट में है, जहां सोने के लेनदेन के दौरान दोनों ने धोखाधड़ी की। पुलिस ने धारा 318(4) और 316(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेत में करंट लगने से युवक की मौत
शेरूणा थाना क्षेत्र के रोही लिखमसीर उतरादा गांव में काम करते समय 18 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई लिछमणराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई अशोक खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक बिजली के झटके से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रेलवे स्टेशन पर मिला बुजुर्ग का शव
लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मुख्य द्वार के पास एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
- Advertisement -
सड़क हादसे में युवक की मौत
जामसर थाना क्षेत्र के संगम फांटे के पास कार और सेना के ट्रक की टक्कर में रवि कुमार नामक युवक की मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बस में घुसकर हमला, 48 हजार लूटे
बीछवाल थाना क्षेत्र में गंगानगर चौराहे पर चलती बस में घुसकर कुछ युवकों ने बस कंडक्टर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठियों और सरियों से हमला करते हुए 48 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने बागा खान, शेरू खान और अन्य पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
युवक ने नहर में लगाई छलांग
पूगल थाना क्षेत्र के आरडी 678 नहर में एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामनिवास के रूप में हुई है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के बीकाजी सर्किल के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी भतीजी घायल है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सड़क किनारे मिला शव
नाल थाना क्षेत्र के कावनी चौराहे के पास सड़क किनारे एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। प्रथम दृष्टया मृतक भिखारी प्रतीत हो रहा है। पुलिस का अनुमान है कि व्यक्ति की मौत भूख या बीमारी के कारण हुई होगी।
सब्जी गाड़ी और कार में टक्कर
जेएनवीसी थाना क्षेत्र के बीएसएफ कैंप के पास सब्जी से भरी गाड़ी और कार आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
आर्मी जवान की हत्या
लूणकरणसर स्टेशन के पास जम्मू तवी ट्रेन में गुजरात के रहने वाले आर्मी जवान जिगर कुमार की हत्या कर दी गई। जीआरपी पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल में रखवाया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
कीटनाशक के डिब्बे से पानी पीने से मौत
पूगल थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में एक व्यक्ति कीटनाशक के खाली डिब्बे से पानी पीने से मौत का शिकार हो गया। मृतक की पहचान सोहनलाल नायक के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया।
बज्जू में घर में घुसकर मारपीट
बज्जू थाना क्षेत्र के चक 3 निवासी रामसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि कुछ लोगों ने घर में घुसकर उसके परिवार पर हमला किया। पुलिस ने गैनसिंह, हिरसिंह, पन्नेसिंह सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
वहीं, एक अन्य मामले में वनरक्षक शंकरलाल ने बताया कि सायबदीन नामक व्यक्ति ने उसे गाली दी और गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की।
राजकीय विधि महाविद्यालय में वाचनालय का उद्घाटन
राजकीय विधि महाविद्यालय, बीकानेर में नए वाचनालय का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रो. पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने उद्घाटन किया। प्राचार्य प्रो. भागना राम बिश्नोई ने बताया कि यह वाचनालय प्रतियोगी परीक्षाओं (RAS, IAS, RJS आदि) की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपयोगी रहेगा।
गोचर भूमि पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मंत्री से मुलाकात
शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर बीकानेर की गोचर भूमि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मंत्री ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।
महिला क्रिकेट टीम की जीत पर पीबीएम में जश्न
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत पर पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने खुशी जाहिर की। ज्योति पूनियां के नेतृत्व में नर्सेज ने केक काटकर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
गोचर भूमि आंदोलन पर संतों की चेतावनी
धनीनाथ गिरी मठ पंचमंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा कि यदि बीकानेर की जनता गोचर भूमि की रक्षा के लिए आगे आती है, तो वे स्वयं आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने सरकार और जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि साधु समाज चुप नहीं बैठेगा।
