गंगानगर चौराहे पर 1 नवंबर की रात एक हिंसक घटना सामने आई, जिसमें बस के कंडेक्टर पर लाठी और सरियों से हमला किया गया और 48 हजार रुपये की नकदी छीन ली गई। इस मामले में बीछवाल पुलिस थाने में सुनील नायक (चक 300-700, आरटी वार्ड नं. 01 निवासी) ने बागा खान, शेरू खान और पांच अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
परिवादी सुनील नायक ने बताया कि वह बस का कंडेक्टर है और वह अपने निर्धारित रूट पर गाड़ी में शामिल था। जैसे ही बस गंगानगर चौराहे पर पहुंची, आरोपी हथियार लेकर बस में घुसे। आरोपियों ने सीधे उसके सिर पर हमला किया और जाति-विशेष का अपमानजनक गालियाँ दी।
घटना के दौरान आरोपियों ने बस का शीशा तोड़ दिया और मारपीट के साथ-साथ जेब से बुकिंग राशि 48,000 रुपये छीन ली। इस दौरान बस में मौजूद यात्री और चालक भयभीत हो गए।
बीछवाल पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -
पुलिस का रुख
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। घटना के कारण बस और यात्री सुरक्षा को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
