बज्जू क्षेत्र में जमीन विवाद ने पकड़ा तूल, दोनों पक्ष पहुंचे थाने
बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र के गोडू गांव में जमीन को लेकर चल रहा विवाद अब और गंभीर हो गया है। पहले एक पक्ष द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में शिकायत दी है, जिससे विवाद और बढ़ गया है।
मंदिर की जमीन पर झगड़ा, दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस के अनुसार, गोडू निवासी बुधराम पुत्र शिवलाल बिश्नोई ने कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने राजेन्द्र पुत्र पाबूराम धायल, गोपीराम पुत्र बगडूराम, दिनेश पुत्र गोपीराम, गीता पत्नी गोपीराम, ओमप्रकाश पुत्र बगडूराम, लक्ष्मण पुत्र देवाराम, महीराम पुत्र देवाराम, हनुमान पुत्र देवाराम, चंनणाराम, देवाराम, चंनणराम का पुत्र और हड़मान का पुत्र सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 31 अक्टूबर की है। बुधराम का आरोप है कि मंदिर की जमीन के विवाद के चलते आरोपियों ने उसके साथ और उसके साथियों के साथ मारपीट और गाली-गलौच की।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
पुलिस ने बुधराम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआई मनीराम को सौंपी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -
गांव में तनाव, पुलिस की निगरानी बढ़ाई
गोडू गांव में जमीन विवाद को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने स्थिति पर नजर रखते हुए अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि विवाद को जल्द सुलझाया जाए ताकि शांति बनी रहे।
