जेगला गांव में सूने मकान से लाखों के गहने और नकदी चोरी, पुलिस ने जांच शुरू की
बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब नोखा थाना क्षेत्र के जेगला पन्ना दरोगा गांव में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ली। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, यह चोरी 29 अक्टूबर की रात हुई। पीड़ित सांवरलाल पुत्र शंकलाल बिश्नोई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने बताया कि वह 29 अक्टूबर को अपने खेत पर काम करने गया था और रात को वहीं रुक गया। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और संदूक में रखे गहने व नकदी चुरा ली।
सोने-चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ
रिपोर्ट के अनुसार, चोर मकान से तीन भरी की सोने की ठूसी, दो जोड़ी कानों की मूर्कियां, दो जोड़ी कानों की लूंग, दो जोड़ी चांदी की पायजेब (एक 10 भरी और दूसरी 20 भरी की) और 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। चोरी की कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी टीम
घटना की सूचना मिलने के बाद नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौक़ा मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
- Advertisement -
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से दहशत
गौरतलब है कि बीकानेर जिले में पिछले कुछ हफ्तों में चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर निगरानी रखने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
