बीकानेर अपडेट: अपराध, विवाद, तबादले और पुलिस एक्शन से सराबोर रहा शनिवार
बीकानेर। जिलेभर में शनिवार का दिन कई घटनाओं से भरा रहा। कहीं अपराध की वारदातें सामने आईं, कहीं लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा किया, तो कहीं प्रशासन ने सख्त कदम उठाए। आइए जानते हैं बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों की बड़ी खबरें एक साथ—
विवाहिता के साथ उत्पीड़न और लज्जा भंग का मामला दर्ज
बीकानेर महिला थाना क्षेत्र में एक 29 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए तंग और परेशान करने लगा। आरोप है कि इस दौरान उसके साथ अभद्रता और लज्जा भंग की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हनुमानगढ़ में पिता-पुत्र के मिले संदिग्ध शव
हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में एक घर से पिता-पुत्र के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान रामचंद्र उर्फ राम और उसके पुत्र राजपाल उर्फ भोलू के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक शराब सेवन को कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
दुकान बेचने में धोखाधड़ी, मामला दर्ज
राणीसर बास निवासी बृजमोहन गहलोत ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कमल और अनिता नामक आरोपियों ने दुकान का इकरारनामा कर अग्रिम राशि ली, लेकिन बाद में दुकान किसी और को बेच दी। पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
पांचू में लाठियों और सरियों से जानलेवा हमला
पांचू थाना क्षेत्र में मोड़ाराम सियाग के खेत के पास लाठी-सरिए से हमला करने की घटना हुई। देरामाराम ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि आरोपियों ने उसके भाई को रोककर गाली-गलौज की और फिर उस पर हथियारों से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कुंड में गिरने से युवक की मौत
लूणकरणसर क्षेत्र के बींझरवाली गांव में पशुओं को पानी पिलाते समय मदनलाल नामक युवक का पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
श्रीडूंगरगढ़ में लापता युवती को लेकर हंगामा
श्रीडूंगरगढ़ थाने में सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने 8 दिन से लापता युवती की बरामदगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। भीड़ ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और थाने में हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे।
एसपी ऑफिस के पास बोलेरो चोरी, पुलिस के लिए चुनौती
बीकानेर सदर थाना क्षेत्र में एसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर खड़ी बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई। छतरगढ़ के किशनलाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसने गाड़ी गंगा थिएटर के पास खड़ी की थी, जो शाम तक गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीबीएम अस्पताल से लापता हुआ युवक
कालू निवासी श्योकरणराम ने बताया कि उसका बेटा महेंद्र नायक, जिसने जहर पी लिया था, को पीबीएम अस्पताल के ई-वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात करीब 12 से 1 बजे के बीच वह अस्पताल से लापता हो गया। परिवार ने लोगों से युवक को ढूंढने में मदद की अपील की है।
संपर्क सूत्र: 9660564809, 9116353844, 7742099735
पांचू क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोर लापता
साधुणा निवासी कालूराम ने पांचू थाना पुलिस को बताया कि उसका पुत्र अमित (16) 30 अक्टूबर की सुबह नोखा जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुजानदेसर मेले में युवक को धमकी और थप्पड़
सुजानदेसर मेले में साड़ियों की दुकान लगाने वाले व्यक्ति ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों महेश और करण ने उसके भांजे को थप्पड़ मारा और उठाकर ले जाने की धमकी दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह युवक को छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यातायात पुलिस ने नष्ट किए 137 मॉडिफाइड साइलेंसर
शहर की यातायात पुलिस ने 6 महीनों में जब्त किए गए 137 मॉडिफाइड साइलेंसर और हॉर्न को नष्ट किया है। यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि आमजन को तेज आवाज से राहत मिल सके।
14 वर्षीय नाबालिग का अपहरण, साली-साढू पर आरोप
हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी साली, साढू और उनकी बेटी ने बच्ची को स्कूल से घर लौटते समय बहला-फुसलाकर ले गए। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच एसआई गुरदेव सिंह को सौंपी है।
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने 180 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेशों के अनुसार,
-
प्रहलाद रात को चुरू से बीकानेर लीव रिजर्व,
-
हिमांशु शर्मा को नोखा से गंगाशहर,
-
जरनैल सिंह को अजमेर से नोखा,
-
शिवरतन गोदारा को जयपुर से बीकानेर शहर वृताधिकारी,
-
सुभाष चंद्र को बीकानेर से हनुमानगढ़,
-
श्रवण दास संत को बीकानेर से दिल्ली आरएसी बटालियन,
-
और शालिनी बजाज को अलवर साइबर क्राइम से बीकानेर साइबर क्राइम लगाया गया है।
