सियाणा में शराब के गोदाम पर हमला, लाखों की नकदी लेकर फरार हुए आरोपी
बीकानेर: जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के सियाणा गांव में शराब के गोदाम पर हमला कर बोतलें तोड़ने और लाखों की नकदी ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
गोदाम में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट
मामले की रिपोर्ट गोदाम के सेल्समैन बिरबलराम ने दर्ज करवाई है। उसने बताया कि रविवार देर रात पुखराज, राजू, शिव मेघवाल सहित तीन से चार अन्य अज्ञात युवक एकजुट होकर गोदाम में घुस आए। आरोपियों ने पहले शराब की पेटियों और बोतलों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, फिर गल्ले के पास रखे नकदी के बैग को उठा ले गए।
बिरबलराम ने पुलिस को बताया कि बैग में करीब ₹6.5 लाख नकद रखे हुए थे। घटना के दौरान आरोपियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गजनेर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुखराज, राजू, शिव मेघवाल और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 395, 427, और 323 के तहत मामला दर्ज किया है।
- Advertisement -
थाना अधिकारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल नकदी और आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इलाके में मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के वक्त गोदाम में केवल एक ही कर्मचारी मौजूद था। हमले की जानकारी मिलते ही आसपास के व्यापारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आरोपियों का कुछ दिन पहले भी गोदाम के मालिक से विवाद हुआ था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
 
             
             
        
 
         
         
         
         
         
         
         
        