बीकानेर अपडेट: रेल मॉक ड्रिल में अफरा-तफरी, बिजली आपूर्ति बाधित, एसीबी की बड़ी कार्रवाई, निर्वाचन तैयारियां तेज़, कोलायत मेला अंतिम चरण में
बीकानेर। जिले में गुरुवार को प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों से जुड़ी कई बड़ी घटनाएं सामने आईं।
रेलवे की मॉक ड्रिल से लेकर कोलायत मेले की तैयारियों तक, पूरे दिन जिले में हलचल का माहौल रहा।
जामसर में रेल हादसे जैसी मॉक ड्रिल से मचा हड़कंप
बीकानेर रेलवे मंडल के जामसर स्टेशन यार्ड में गुरुवार सुबह एक मॉक ड्रिल के दौरान रेल हादसे जैसी स्थिति बनी।
गाड़ी संख्या 19720 के दो कोच पटरी से उतरने और एक के ऊपर एक चढ़ जाने की सूचना के साथ ही अफरा-तफरी मच गई।
स्टेशन मास्टर की सतर्कता से सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई गई।
एनडीआरएफ, फायर, रेलवे अस्पताल और पुलिस ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया।
इस दौरान 30 “घायल” यात्रियों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
मॉक ड्रिल में 7 एम्बुलेंस और आधुनिक मशीनों का उपयोग कर त्वरित बचाव कार्य का प्रदर्शन किया गया।
31 अक्टूबर को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित
विद्युत निगम ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को जीएसएस/फीडर रखरखाव और पेड़ों की छंटाई के चलते कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहने की घोषणा की है।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक – गंगा रेजीडेंसी, गंगा विहार, सूरज विहार, श्रीरामसर क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक – सांखुडेरा, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, गिन्नाणी, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, फातिपुरा आदि क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।
निर्वाचन आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा की
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने 7 फरवरी 2026 तक प्रक्रिया जारी रहने की जानकारी दी।
बीएलओ, वॉलंटियर्स और हेल्पडेस्क कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए।
महाजन ने मतदाता सूची मैपिंग को 85 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा और बीकानेर नगर निगम आयुक्त को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया।
- Advertisement -
कोलायत मेला: दिव्य-भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने श्रीकोलायत में 3 से 5 नवंबर तक भरने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सफाई, प्रकाश, सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस वर्ष मेले को हेरिटेज लुक, कॉरिडोर लाइटिंग और आकर्षक सजावट से विशेष रूप दिया जा रहा है।
भाटी ने कहा कि कोलायत मेला इस बार धार्मिक आस्था, संस्कृति और पर्यटन का संगम बनेगा।
अवैध जिप्सम खनन का मामला दर्ज
करणीसर उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में जिप्सम का अवैध खनन होने का मामला सामने आया है।
एएनएम सुमित देवी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
डूंगरगढ़ में दो युवा नेता गिरफ्तार
फल-सब्जी रेहड़ी संचालकों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने वाले एसएसआई के दो युवा नेता, मुकेश ज्याणी और गौरव टाडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दोनों पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज था।
एसीबी की बड़ी कार्रवाई: पटवारी और ई-मित्र संचालक गिरफ्तार
एसीबी ने नोखा तहसील के पांचू क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पटवारी अम्बालाल मीणा और ई-मित्र संचालक श्रीराम को ₹4000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
दोनों को ट्रैप ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया और जांच जारी है।
खेत में तोड़फोड़ व धमकी देने का मामला दर्ज
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में पुराराम नामक व्यक्ति ने 11 लोगों के खिलाफ खेत में घुसकर तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खाजूवाला में पिकअप पलटने से एक दर्जन मजदूर घायल
खाजूवाला से सीयासर चौगान जा रही मजदूरों से भरी पिकअप 18 केजेडी फांटे के पास पलट गई।
दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
प्रेस क्लब बीकानेर की नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार
बीकानेर उद्योग संघ सभागार में प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि तकनीकी विकास को अपनाना ही होगा।
उन्होंने पत्रकारों को दिल्ली ले जाकर नए संसद भवन का भ्रमण कराने की घोषणा की।
संत विमर्शानंदजी महाराज ने पत्रकारों को “सत्य के पथ पर चलने वाला संन्यासी” बताया।
कार्यकारिणी में कुशाल सिंह मेड़तिया (अध्यक्ष) और विशाल स्वामी (महासचिव) सहित कई नए पदाधिकारी शामिल हैं।
