बीकानेर में योनो एप अपडेट के नाम पर एक बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है। मरूधर नगर निवासी सुरेश कुमार सोलंकी ने साईबर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार, सुरेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उनके बैंक खाते से योनो एप अपडेट के बहाने 4,20,700 रुपए निकाले गए। इस घटना के चलते उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और मामला साइबर फ्रॉड का है।
बीकानेर साईबर पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है।
