कोट। राजस्थान में अब सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि नई यूनिफॉर्म में टाई शामिल नहीं होगी। इसके साथ ही आगे चलकर शिक्षकों की यूनिफॉर्म भी तय की जाएगी। सभी शिक्षकों को आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से रखना होगा।
मदन दिलावर ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी विद्यार्थियों के लिए पहचान पत्र (Identity Card) अनिवार्य किया जाएगा। इसके माध्यम से माता-पिता को यह सुनिश्चित करने का अवसर मिलेगा कि उनका बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं। स्कूल में गैर-उपस्थिति की सूचना सीधे अभिभावकों के रजिस्टर्ड नंबर पर शाला दर्पण (Shala Darpan) के माध्यम से भेजी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब राजस्थान में शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा, ताकि विद्यार्थियों को समय पर किताबें उपलब्ध हो सकें और उन्हें गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ाई का पर्याप्त समय मिले। इससे पहले शिक्षा सत्र 1 जुलाई से शुरू होता था।
मदन दिलावर ने यह भी बताया कि उनके पास तीन विभाग – पंचायत राज, शिक्षा और संस्कृत विभाग – हैं। इन विभागों के ऑफिस अब राष्ट्रीय गान की समय पर हाजिरी से चालू होंगे, और राष्ट्रीय गीत के समय कार्यालय बंद रहेगा।
- Advertisement -
इस नई व्यवस्था के लागू होने से माता-पिता को बच्चों की उपस्थिति और उनके स्कूल गतिविधियों की सही जानकारी प्राप्त होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और जल्द ही इस प्रणाली को लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


