राजस्थान के बीकानेर में टैक्सी में सफर कर रहे व्यक्ति के साथ जेबकटी की वारदात हुई है। यह घटना पीबीएम अस्पताल से पशु अस्पताल के बीच घटित हुई। पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट कोटगेट थाना पुलिस में दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता का बयान
बेणीसर बारी निवासी शिव कुमार भोजक ने बताया कि वह 25 अक्टूबर की सुबह अपनी पत्नी के इलाज के लिए हल्दीराम अस्पताल गया था। लौटते समय वह टैक्सी में बैठा, जिसमें पहले से एक महिला और युवती मौजूद थीं। रास्ते में टैक्सी चालक ने किसी काम के बहाने उससे 20 रुपये लिए और थोड़ी देर बाद उसे पशु अस्पताल के पास उतार दिया।
उतरने के बाद खुला राज
पशु अस्पताल के पास स्थित गैराज से बाइक लेने के दौरान जब शिव कुमार ने जेब में हाथ डाला, तो उनका पर्स गायब मिला। उसमें 20 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड और आरजीएचएस कार्ड रखा हुआ था। उन्हें संदेह है कि टैक्सी में मौजूद महिला और युवती ने ही पर्स चोरी किया।
पुलिस ने की जांच शुरू
कोटगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब टैक्सी चालक और संदिग्ध महिलाओं की पहचान के लिए क्षेत्र के CCTV कैमरे खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग मिल जाएगा।
- Advertisement -
दोहरी मुसीबत में फंसा परिवार
पीड़ित ने कहा कि पत्नी की बीमारी के इलाज में पहले से ही आर्थिक परेशानी चल रही थी, अब चोरी की इस घटना ने मानसिक तनाव और नुकसान दोनों बढ़ा दिए हैं। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।


