बीकानेर। शहर और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार का दिन घटनाओं और पुलिस कार्रवाइयों से भरा रहा। कहीं किसान की ढाणी में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ, तो कहीं पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों को पकड़ा। साथ ही कई इलाकों में चोरी, हमले और धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए।
नोखा में आग से किसान परिवार का नुकसान
नोखा के धूपलियां गांव में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से किसान मांगू सिंह का परिवार भारी नुकसान झेल गया। ढाणी में लगी आग ने तीन झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया। इस हादसे में करीब 27 हजार रुपये नकद, जेवरात, कपड़े और 10 क्विंटल अनाज जल गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन लाखों की संपत्ति राख हो गई।
देशनोक में दंपती के साथ मारपीट और अभद्रता
देशनोक पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अशोक कुमार, लालचंद, छगनलाल, कालूराम और सुरेश कुमार ने उसके साथ मारपीट की और उसकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना 24 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भुट्टों के बास में पुलिस की सघन कार्रवाई
बीकानेर शहर के भुट्टों के बास और आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह पुलिस ने बड़ी दबिश दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी के निर्देशन में 12 थाना प्रभारियों और 200 जवानों की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ की गई। पुलिस ने 170 बीएनएस के तहत 30 लोगों को पकड़ा और 27 मोटरसाइकिल व एक कैंपर को सीज किया।
- Advertisement -
बज्जू क्षेत्र में युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला
बज्जू पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, अनूपगढ़ निवासी अनिल नाई एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना 24 अक्टूबर की दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुरानी गिन्नाणी में 83 हजार की धोखाधड़ी
सदर थाने में सूरज भवन पुरानी गिन्नाणी निवासी निखिल भारद्धाज ने जयपुर निवासी नीष भारद्धाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि आरोपी ने झूठे फोटो और वीडियो दिखाकर विश्वास में लिया और 83 हजार रुपये हड़प लिए।
धारदार छुरा लेकर घूमता युवक गिरफ्तार
कोटगेट पुलिस ने 9 नंबर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार रात गश्त के दौरान राजा जावा नामक युवक को धारदार छुरा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मूंडसर में घर पर शराब की बोतलें फेंककर हमला
नापासर थाना क्षेत्र के मूंडसर गांव में भंवरलाल नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने रात में उसके घर पर शराब की खाली बोतलें फेंकीं, जिससे दो ट्रैक्टर और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। बेटे को चोट भी लगी। आरोपियों ने धमकी दी कि बाहर निकले तो जान से मार देंगे।
रोशनी घर चौराहे पर युवक पर सरियों से हमला
सदर थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर की शाम को वार्ड 6 निवासी युसूफ शाह पर कुछ लोगों ने लोहे की पाइप और सरियों से हमला कर दिया। हमले में युसूफ को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
टैक्सी में महिला ने निकाला पर्स, हजारों की चोरी
कोटगेट थाना क्षेत्र में शिव कुमार भोजक ने रिपोर्ट दी कि वह पत्नी के साथ अस्पताल गया था। लौटते वक्त टैक्सी में महिला और युवती ने उसके जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में 20 हजार रुपये, एटीएम और आरजीएचएस कार्ड थे।
पंचशती सर्किल पर दिनदहाड़े तलवार और सरियों से हमला
सदर थाने में खतुरिया कॉलोनी निवासी तपेश सारण ने रिपोर्ट दी कि कुछ लोगों ने 24 अक्टूबर को दिनदहाड़े उसकी गाड़ी पर तलवार और सरियों से हमला किया। आरोपी विक्रांत, महादेव पारीक और अन्य लोग बताए जा रहे हैं। तपेश ने किसी तरह जान बचाकर थाने में शरण ली।
नयाशहर पुलिस ने एमडी ड्रग के साथ युवक पकड़ा
नयाशहर थाना प्रभारी कविता पूनिया के नेतृत्व में पुलिस ने ईदगाह बारी के पास 20 वर्षीय पीयूष सुथार को 6 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ऑटो पर हेलमेट चालान के वायरल वीडियो पर पुलिस का जवाब
सोशल मीडिया पर ऑटो का हेलमेट चालान वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है। पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन चालान सिस्टम में तकनीकी त्रुटि के कारण यह गलती हुई थी, जिसे अब सुधार लिया गया है।
वेटरनरी यूनिवर्सिटी मार्ग की बदहाल सड़क पर बढ़ा आक्रोश
दीनदयाल उपाध्याय सर्किल से वेटरनरी यूनिवर्सिटी तक की सड़क की जर्जर हालत ने क्षेत्रवासियों को परेशान कर रखा है। सात महीने से चल रहे सीवरेज कार्य के कारण सड़क बार-बार खोदी जा रही है। धूल और गड्ढों से राहगीर परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

