अर्जनसर: तीन मंदिरों में एक साथ चोरी, चांदी और नकदी लेकर फरार हुए चोर
बीकानेर जिले के अर्जनसर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार देर रात चोरों ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए तीन मंदिरों से चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य मूल्यवान वस्तुएं चोरी कर लीं। लगातार हो रही इन वारदातों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
त्रिवेणी मंदिर से शुरू हुई चोरी की वारदात
स्थानीय ग्रामीण गणेश रांकावत के अनुसार, चोर सबसे पहले अर्जनसर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित त्रिवेणी मंदिर में घुसे। यहां उन्होंने शिव-पार्वती मंदिर में रखे चांदी के छत्र और माता के आभूषण चुरा लिए। मंदिर परिसर में दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किए जाने के निशान मिले हैं।
करणी माता मंदिर में भी सेंधमारी
त्रिवेणी मंदिर के बाद चोरों ने पास ही स्थित करणी माता मंदिर को निशाना बनाया। यहां से चांदी की बाटी, करीब 9,000 रुपये नकद, सोने की एक छोटी मूर्ति और चांदी का छत्र चोरी हो गया। मंदिर के दरवाजे और ताले टूटे मिले। घटना के बाद ग्रामीणों ने देर रात तक मौके पर भीड़ जुटा ली।
खेतरपाल जी मंदिर से भी चोरी
चोरों का तीसरा निशाना बना ख़ेत्रपाल जी मंदिर, जो अर्जनसर वॉटर वर्क्स परिसर में स्थित है। यहां से भी चांदी के छत्र और त्रिशूल चोरी कर लिए गए। ग्रामीणों का कहना है कि इन तीनों मंदिरों के बीच की दूरी अधिक नहीं है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि चोरी एक ही गिरोह ने की है।
- Advertisement -
ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस से बढ़ी सुरक्षा की मांग
सुबह जब पुजारियों और श्रद्धालुओं को चोरी का पता चला, तो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मंदिर परिसरों में रात्री गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में यह साफ हुआ है कि चोरों ने पहले से इलाके की रेकी की हुई थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।


