बीकानेर में अपराध पर नकेल कसने की तैयारी, नयाशहर थाना पुलिस ने की विशेष नाकाबंदी
बीकानेर: शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध और नशे के मामलों पर नियंत्रण के लिए बीकानेर पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक कावेन्द सागर के निर्देश पर सभी थानाधिकारियों को अतिरिक्त गश्त, औचक निरीक्षण और नाकाबंदी करने के आदेश दिए गए हैं। इसी अभियान के तहत नयाशहर थाना अधिकारी कविता पूनियां के नेतृत्व में बुधवार देर शाम विशेष नाकाबंदी की गई।
दो घंटे चली सघन चेकिंग, 34 वाहनों के चालान
थाना अधिकारी कविता पूनियां ने बताया कि यह विशेष नाकाबंदी करीब दो घंटे तक चली, जिसमें आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल 34 चालान जारी किए गए।
पुलिस के अनुसार,
-
मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 1 चालान,
- Advertisement -
-
बिना हेलमेट के 2 चालान,
-
गार्डर लगे वाहनों पर 3 चालान,
-
बिना सीट बेल्ट के 1 चालान,
-
ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर 11 चालान,
-
बिना नंबर प्लेट के 6 चालान,
-
अन्य नियम उल्लंघन पर 10 चालान काटे गए।
अपराध नियंत्रण और नशे के खिलाफ अभियान जारी
थाना अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार, अपराधियों की गतिविधियों और यातायात अनुशासन पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि नयाशहर थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है और अवैध गतिविधियों पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है।
“इस तरह की नाकाबंदी और सघन जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके।” — कविता पूनियां, थानाधिकारी, नयाशहर
एसपी कावेन्द सागर ने दिए सख्त निर्देश
एसपी सागर ने जिले के सभी थानों को निर्देश दिया है कि रात्रिकालीन गश्त और चेकिंग को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में संयुक्त अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।


