कुचामन। व्यापारी रमेश रूलानिया हत्याकांड की जांच में बड़ा मोड़ आया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड जितेंद्र उर्फ जीतू चारण है। जीतू चारण फिलहाल फरार है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस ने अब तक इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य चार आरोपी — गणपत गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, जुबेर अहमद और महेश गुर्जर — को अदालत ने 29 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
हत्या की साजिश और सुपारी का खुलासा
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि हत्याकांड की साजिश करीब डेढ़ महीने पहले रची गई थी। मास्टरमाइंड जीतू चारण, जो रूपनगढ़ निवासी है, ने शुरुआत में हत्या की सुपारी पवन चारण को दी थी, लेकिन उसके इनकार करने पर यह सुपारी गणपत गुर्जर को सौंप दी गई। बदले में आरोपियों को 10 से 15 लाख रुपये देने की बात हुई थी, हालांकि बाद में उन्हें फरारी के खर्च तक के पैसे नहीं मिले।
हथियार और ट्रेनिंग की पूरी तैयारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि 4 अक्टूबर को जीतू चारण ने आरोपियों को हत्या में उपयोग होने वाले हथियार उपलब्ध कराए थे। 5 अक्टूबर की रात को गणपत गुर्जर के खेत में फायरिंग की प्रैक्टिस करवाई गई थी, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लगी है। इसके बाद 7 अक्टूबर को कुचामन के स्टेशन रोड स्थित शिवाय जिम में व्यापारी रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या की गई।
- Advertisement -
देशभर में की फरारी, कोलकाता से हुई गिरफ्तारी
हत्या के बाद आरोपी कई राज्यों में फरार रहे। वे मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए आखिरकार कोलकाता पहुंचे, जहां से पुलिस ने गणपत, महेश और धर्मेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया। वहीं, जुबेर अहमद को इंदौर से पकड़ा गया।
पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकीं
इससे पहले पुलिस शफीक खान, रामकेश, खुशीराम, रामसिंह, दिनेश, पवन चारण और किशन लाल गुर्जर सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से पांच आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि एक नाबालिग को किशोर गृह भेजा गया है।
युवाओं के लिए पुलिस की अपील
एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि गैंगस्टर युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए अपराध की ओर भटकाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे गैंगस्टरों के बहकावे में न आएं और समाज में सकारात्मक योगदान दें।
पुलिस का बयान
एसपी ऋचा तोमर ने बताया,
“मुख्य चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब पुलिस मास्टरमाइंड जीतू चारण की तलाश कर रही है। जीतू, गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेन्द्र चारण के बीच मुख्य कड़ी था। हमें विश्वास है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
रूलानिया हत्याकांड की मुख्य बातें
-
मास्टरमाइंड जितेंद्र उर्फ जीतू चारण फरार, 25 हजार का इनाम घोषित
-
12 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य चार रिमांड पर
-
10–15 लाख की सुपारी में की गई हत्या की साजिश
-
हथियारों की फायरिंग ट्रेनिंग गणपत गुर्जर के खेत में दी गई
-
आरोपियों की देशभर में फरारी, कोलकाता से गिरफ्तारी
-
पुलिस की युवाओं से अपराध से दूर रहने की अपील