बीकानेर: पीबीएम परिसर में मिला अज्ञात शव, हैड कांस्टेबल ने करवाया मर्ग दर्ज
बीकानेर – पीबीएम अस्पताल परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना 22 सितंबर की बताई जा रही है, जब जनाना अस्पताल के सामने स्थित शुलभ शौचालय के पास यह शव मिला।
अब इस संबंध में हैड कांस्टेबल साहबराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शव को लेकर अब तक नहीं मिली पहचान
हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट के अनुसार, 22 सितंबर को जब उन्हें सूचना मिली कि जनाना अस्पताल के सामने शौचालय के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है, तो वे मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बाद में हरसंभव प्रयासों के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी, न ही कोई परिजन या परिचित सामने आए हैं।
- Advertisement -
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज कर ली है। शव की शिनाख्त के लिए अब आसपास के थानों, सोशल मीडिया और स्थानीय माध्यमों के जरिए सूचना प्रसारित की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि मृतक कोई स्थानीय या आसपास का प्रवासी मजदूर हो सकता है, लेकिन फिलहाल इसके कोई पुष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
पुलिस ने शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। प्रारंभिक तौर पर मौत के कारणों में कोई चोट या संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन अंतिम निर्णय पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा।
आमजन से अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का परिजन या परिचित पिछले कुछ समय से लापता है, तो वे पीबीएम मोर्चरी या संबंधित थाने से संपर्क कर सकते हैं।


