पंचशती सर्किल पर युवक से मारपीट, लोहे की सरिये से हमला और गाड़ी से कुचलने का प्रयास
बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के पंचशती सर्किल पर देर रात एक हमला और मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। फड़ बाजार निवासी हितेश भाटी की ओर से थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपीगण ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।
लोहे की सरिये से हमला, कांच की बोतल से चोट और जानलेवा प्रयास
हितेश भाटी ने दर्ज करवाई एफआईआर में बताया कि मंगलवार रात करीब 9:30 बजे, अनेद खान पुत्र जाकिर खान, अनराज खान, तसलीम खान, मोनू खान, असन पठान सहित कुछ अन्य युवक पंचशती सर्किल पर एकत्र हुए और उन्होंने उनके साथ बर्बर मारपीट की।
-
जय भाटी पर लोहे की सरिये से वार किया गया, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।
-
हितेश के खुद के हाथ पर कांच की बोतल से हमला किया गया, जिससे उसे गहरी चोट आई।
- Advertisement -
-
वहीं, उनके साथी अरबाज मुगल पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसका पैर टूट गया।
हमलावरों की धमकी और भय का माहौल
प्रार्थी के अनुसार, घटना के दौरान हमलावर लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे, जिससे मौके पर आतंक और भय का माहौल बन गया था। घायल जय भाटी और अरबाज मुगल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी
सदर पुलिस थाना ने इस गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच अधिकारी तनेराव सिंह को मामले की छानबीन सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और घटनास्थल से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


